पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, July 11, 2009

रिश्वत के आरोपी आईएएस अफसर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।


रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हिमाचल फाइनांस कारपोरेशन के एमडी संजय गुप्ता (आईएएस) व जीआईसी के प्लांट प्रबंधक अशोक सहगल को शुक्रवार को सोलन न्यायालय में पेश किया गया। सत्र न्यायाधीश सीबी बोरोवालिया के समक्ष करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। विजिलेंस विभाग के डीएसपी अरविंद दिग्विजय सिंह नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शनिवार को एक बार फिर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। 

विजिलेंस की टीम द्वारा अदालत में दोनों आरोपियों को पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड की मांग की गई थी। लेकिन दोनों पक्ष के वकीलों का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने उन्हें एक दिन के रिमांड के आदेश दिए है। गौर हो कि विजिलेंस की टीम ने गत वीरवार को हिमाचल फाईनांस कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता की कार से परवाणू में दो लाख रुपये बरामद किए थे।

1 टिप्पणियाँ:

निर्मला कपिला said...

ye to bahut achhee khabar hai badhaai