पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, July 15, 2009

चैक अनादरण के मामले में प्रभावशाली व्यापारी गिरफ्तार।


कपासन,चित्तौडग़ढ़ के एक प्रभावशाली व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार कपासन नि.कोमल बारेगामा जो कि प्रभावशाली व्यापारी बताया जाता है, उसके द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व कश्मोर नि. भूरालाल एवं कालूलाल जाट से उनकी खड़ी फसल का सौदा कर इसके एवज में लगभग १.६५ लाख रुपए राशि के दो अलग अलग चैक दे दिए गए। यह चैक बाद में अनादरित हो गए। इस पर मामला न्यायालय तक जा पहुंचा।
बताया जाता है कि न्यायालय ने बारेगामा की गिरफ्तारी को ले कर वारंट जारी कर रखा था एवं गत लगभग डेढ वर्ष से स्थायी वारंटी घोषित था। इस बीच कपासन पुलिस ने बारेगामा को गिरफ्तार कर यहां न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। बताया जाता है कि बारेगामा द्वारा इस तरह अन्य कुछ जनों को भी दिए गए चैक अनादरित होने पर न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है।

0 टिप्पणियाँ: