पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, July 21, 2009

कसाब ने कबूला अपना गुनाह, कहा जल्द सजा दो।


मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब ने सोमवार को सबको हैरान करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस आतंकी को अब सजा चाहिए। उसने अदालत से गुहार लगाई है कि मुंबई हमले की सुनवाई खत्म करके अब सीधे फैसला सुनाया जाए। कसाब ने अदालत में एक बार बोलना शुरू किया तो फिर रुका ही नहीं। उसने सिलसिलेवार तरीके से मुंबई हमले से जुड़ी पाकिस्तानी साजिश का खुलासा किया। तमाम नाम आप पहले भी सुन चुके हैं लेकिन आज कसाब ने एक नया नाम लिया। उसने कहा कि अबू जिंदाल नाम के एक हिंदुस्तानी से उसे हिंदी सिखाई थी।

0 टिप्पणियाँ: