पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Sunday, July 12, 2009

त्रुटिरहित ईवीएम के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका


इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर उठते हुए सवालों के बीच एक गैर सरकारी संगठन जन चैतन्य वेदिका ने उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल की ।
इस गैर सरकारी संगठन ने अदालत से चुनाव आयोग को ईवीएम की जगह छेड़छाड़ रहित व्यवस्था करने के लिए निर्देश देने की मांग की है । संगठन ने अदालत से कहा कि इसमें छेड़छाड़ की संभावना रहती है ।
जन चैतन्य वेदिका के उपाध्यक्ष वीवी राव ने अपनी याचिका में कहा कई विशेषज्ञों और चुनावों पर नजर रखने वाले लोगों ने पाया है कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़ाछाड़ की गुंजाइश रहती है । उन्होंने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजों का विश्लेषण किया और पाया कि इन मशीनों में कुछ बड़ी खामी है ।

0 टिप्पणियाँ: