पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, July 18, 2009

विमान अपहरण मामले में शरीफ बरी।


पाकिस्तान के सर्वोच्य न्यायालय ने पूर्व प्रघानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल पुराने विमान अपहरण के एक मामले में बरी कर दिया है। शरीफ के खिलाफ यह मामला पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की सरकार ने दर्ज कराया था। सर्वोच्य न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने इस मामले की गत 18 जून को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
"जियो टीवी" ने खबर दी है कि पीठ ने सर्वसम्मति से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन)के नेता शरीफ को बरी करते हुए अदालत के पिछले फैसलों को अवैघ करार दिया है।
कराची की आतंकवाद-निरोघक अदालत ने अप्रैल 2000 में शरीफ को दोषी ठहराते हुए दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। शरीफ ने 12 अक्टूबर 1999 को मुशर्रफ और 200 अन्य यात्रियों वाले विमान को कराची हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। तभी मुशर्रफ ने रक्तहीन विद्रोह कर शरीफ का तख्तापलट कर दिया था।

0 टिप्पणियाँ: