पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, July 15, 2009

घोटाले में अमरीकी वकील को २० साल की सजा।


कभी मैनहट्टन के मशहूर वकील रहे मार्क ड्रेइअर को एक अदालत ने करोड़ों डॉलर के एक आर्थिक घोटाले के मामले में २० वर्ष की सजा सुनाई है। वकील मार्क पर प्रतिभूतियों की हेराफेरी करने का आरोप है जिसकी वजह से हेज फंडों और दूसरे बड़े निवेशकों को ४० करोड़ों डॉलर का नुकसान पहुंचा। 
सुनवाई में बचाव पक्ष के वकील की दलील थी कि ५९ वर्षीय मार्क के लिए १० से १२ साल तक की सजा ठीक रहेगी लेकिन अभियोजन पक्ष का वकील जज जेड राकोफ से उसके लिए १४५ साल की सजा चाहता था। मार्क २५० वकीलों की एक लॉ फर्म चलाता था।

0 टिप्पणियाँ: