पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Monday, August 3, 2009

चुनाव आयोग ने ईवीएम मुद्दे पर मांगी आपत्तियां।


चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली संस्थाओं और राजनीतिक दलों से इसे बारे में अगले सप्ताह आयोग के समक्ष उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी देने को कहा है।

ईवीएम के दुरूपयोग के बारे में विभिन्न लोगों ने कई उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर की थीं। उच्चतम न्यायालय ने गत 27 जुलाई को एक ऎसी ही याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ताओं से कहा था कि वे चुनाव आयोग के समक्ष यह मामला उठाएं।

याचिकाकर्ताओं ने जब चुनाव आयोग से सम्पर्क किया, तो आयोग ने उनसे कहा कि वह यह प्रदर्शित करें कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ कैसे की जा सकती है। आयोग ने इस मौके पर तकनीकी विशेषज्ञों और ईवीएम उत्पादन करने वाली कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से संतुष्ट है। फिर भी वह लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है

0 टिप्पणियाँ: