पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, August 6, 2009

रीता बहुगुणा को जेल, अंतरिम जमानत अर्जी खारिज।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की अंतरिम जमानत अर्जी आज अदालत ने खारिज कर दी। रीता बहुगुणा पर मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जमानत याचिका पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी। 

उल्लेखनीय है कि रीता बहुगुणा ने बुधवार को मुरादाबाद में मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में बहुगुणा के खिलाफ मझौला थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी और उन्हें कल देर रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। रीता बहुगुणा को आज सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

0 टिप्पणियाँ: