पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Monday, November 23, 2009

सुप्रीम कोर्ट में 53221 मामले लंबित


देश के उच्चतम न्यायालय में इस समय 53221 और विभिन्न उच्च न्यायालयों और निचली अदालतों में 31139022 मामले लंबित हैं।

यह जानकारी केन्द्रीय कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने सोमवार को राज्यसभा को दी। उन्होंने बताया कि 30 जून, 2009 को देश के उच्च न्यायालयों और निचली अदालतों में 31139022 मामले लंबित थे। उन्होंने टीटीवी धिनकरन, जयंती नटराजन और जनार्दन वाघमरे के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि उच्चतम न्यायालय में 30 सितंबर 2009 की स्थिति के मुताबिक 53221 मामले लंबित थे।

मोइली ने बताया कि इस समय सरकार देश में न्यायिक सुधारों के लिए एक कार्ययोजना को लागू करने का इरादा कर रही है, जिसका उद्देश्य अन्य बातों के साथ देश में लंबित मामलों को कम करना और त्वरित एवं प्रभावी न्याय उपलब्ध कराना है।

0 टिप्पणियाँ: