पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, December 15, 2009

अमित यादव आत्महत्या प्रकरण ३ आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट


अमित यादव आत्महत्या प्रकरण में  आज न्यायालय ने सी.आई.डी. (सी.बी.) को तीनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के वारन्ट जारी कर दिये। यादव आत्महत्या प्रकरण में भीलवाड़ा के साथ ही समूचे प्रदेश की पुलिस अपने ही महकमे के इंसपेक्टर, थानेदार व कांस्टेबल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके विरोध में भीलवाड़ा में पिछले २५ दिनों से अदालती कामकाज ठप्प है वहीं अधिवक्ता धरने पर बैठे है।
इस बीच  सी.आई.डी.सी.बी. के आवेदन पर भीलवाड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आज तीनों पुलिसकर्मियों के  गिरफ्तारी वारन्ट जारी कर दिये।
उधर, अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक अरूण व्यास ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ता मौन जुलूस निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।

0 टिप्पणियाँ: