पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, January 5, 2010

रैगिंग मामला : मेडीकल कॉलेज के18 छात्र हिरासत में


मुंबई के केईएम मेडिकल कॉलेज के 18 छात्रों को पुलिस ने रैंगिग के मामलें में हिरासत में ले लिया है, और कल इन छात्रों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि कल केईएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर छात्रों ने एंटी रैंगिग कमेटी के समक्ष वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में छात्रों ने कहा था कि कॉलेज के कुछ वरिष्ठ छात्रों ने जूनियर छात्रों की रैंगिग ली है और मानसिक और शारीरिक रुप से छात्रों को प्रताड़ित किया है।

एंटी रैंगिग कमेटी ने बाद में इस पूरे मामलें की जाच पड़ताल करने के बाद मेडिकल कॉलेज के 18 छात्रों को इस मामलें में दोषी पाया है और ये छात्र अब पुलिस की हिरासत में। सूचना के अनुसार इन छात्रों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस पूरे मामलें की सुनवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ: