पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, January 9, 2010

पितृत्व मामले में एनडी तिवारी को अदालत का नोटिस


दिल्ली हाईकोर्ट की खंडपीठ ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एनडी तिवारी को नोटिसभेजकर पितृत्व अधिकार संबंधी मामले में जवाब पेश करने को कहा है।
इससे पहले रोहित शेखर नाम के इस युवक का वह याचिका हाईकोर्ट ने एकलपीठ ने खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने खुद को तिवारी का बेटा होने का दावा किया था।
रोहित शर्मा कांग्रेस की पूर्व कार्यकर्ता अज्ज्वला शर्मा ने याचिका में खुद को तिवारी का पुत्र घोषित करने की मांग की थी। तिवारी के इससे इनकार करने पर उज्ज्वला ने दावा किया था कि वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ तिवारी ही उनके पुत्र के पिता हैं और उनकी इच्छा पर ही रोहित को जन्म दिया गया था। इस संबंध में उज्ज्वला ने हाईकोर्ट में लिखित बयान पेश किया था। रोहित ने इसकी पुष्टि के लिए उसका एवं तिवारी का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी, लेकिन तिवारी इसके लिए तैयार नहीं हुए थे।

0 टिप्पणियाँ: