पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Monday, January 18, 2010

भारत में कानून की पहली ई-किताब


भारत में पहली बार कानून की एक किताब डिजिटल फार्म में वायरलेस ई-बुक किंडल में लांच की गई है। किंडल किताब की तरह दिखने वाली छोटी सी डिवाइस है। इस छोटे से उपकरण में 1500 किताबें डाउनलोड कर सहेजी जा सकती हैं और कभी भी, कहीं भी पढ़ी जा सकती हैं।

रविवार को यहां कानून की जिस किताब को डिजिटल फार्म में लांच किया गया, उसका नाम 'द कोड आफ सिविल प्रोसिजर 1908' है। किताब के लेखक अनुपम और मोनिका श्रीवास्तव हैं। किताब का लोकार्पण दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी. लोकुर और ए.के. सिकरी ने किया।

0 टिप्पणियाँ: