पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Sunday, February 7, 2010

हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश 8 को पदभार संभालेंगे

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश आठ फरवरी को पदभार संभाल लेंगे। हाई कोर्ट के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि केरल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसेफ हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जगदीश भल्ला को राजस्थान हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मुख्य न्यायाधीश के रूप में जगदीश भल्ला की नियुक्ति फरवरी 2008 में हुई थी लेकिन 3 अगस्त 2009 को उन्हें राजस्थान ट्रांसफर कर दिया गया।

इस समय न्यायमूर्ति आर.बी. मिश्रा हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं।

0 टिप्पणियाँ: