पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, February 2, 2010

चिदम्बरम का राष्ट्रपति से गुजकोका पर हस्ताक्षर न करने का अनुरोध

सरकार ने राष्ट्रपति से गुजरात संगठित अपराध कानून .गुजकोका. से संबंधित गुजरात सरकार के विधेयक को मंजूरी न देने का अनुरोध किया है ! सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेजे एक नोट में उनसे गुजकोका पर हस्ताक्षर नहीं करने का अनुरोध किया है ! इसका कारण यह बताया गया है कि गुजरात सरकार ने इसमें सुझाये गये संशोधनों को शामिल नहीं किया है ! नोट में कहा गया है कि इस विधेयक में अभी भी वे प्रावधान शामिल हैं जिन पर केन्द्र सरकार ने आपत्ति जताई थी !
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ मुहिम के तहत पारित किया गया यह विधेयक पिछले कुछ समय से राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए लंबित है ! राष्ट्रपति द्वारा इस विधेयक को नवम्बर 2008 में भी वापस भेजा जा चुका है ! गुजरात विधानसभा ने यह विधेयक चार बार पारित किया है 1 इस विधेयक को आखिरी बार पिछले वर्ष जुलाई में पारित किया गया था !

0 टिप्पणियाँ: