पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, March 11, 2010

वसुंधरा सहित 15 के खिलाफ अनुसंधान कार्रवाई पर रोक

राजस्थान हाई कोर्ट ने दीनदयाल ट्रस्ट मामले में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित 15 जनों के खिलाफ निचली कोर्ट के आदेश पर कोर्ट फीस नहीं लगाने के मामले में बनीपार्क थाने में दर्ज एफआईआर की अनुसंधान कार्रवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्य सरकार व परिवादी श्रीगंगानगर निवासी श्रीकृष्ण कुक्कड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ ने यह अंतरिम आदेश गुरुवार को विधायक अशोक परनामी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

याचिका में कहा कि कुक्कड़ की ओर से दर्ज कराई एफआईआर वसुंधरा व अन्य को बदनाम करने व तंग करने के लिए दर्ज कराई है। इसलिए इस एफआईआर पर की जाने वाली अनुसंधान की कार्रवाई पर रोक लगाई जाकर इसे निरस्त किया जाए। न्यायाधीश ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अनुसंधान कार्रवाई पर रोक लगा दी।

0 टिप्पणियाँ: