पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, March 5, 2010

वकील बनकर कोर्ट परिसर में आरोपी को भूना

अंबाला (हरियाणा) की एक स्थानीय कोर्ट में वकीलों के वेश में आए तीन लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर एक अपराधी को हत्या कर दी और फरार हो गए। राकेश उर्फ बॉबी नाम का यह अपराधी सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर आ रहा था, उसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमलावर तीन थे और वे वकीलों की ड्रेस पहन रखी थी। उन्होंने अचानक बॉबी पर हमला कर दिया। गोली उसकी पीठ और गर्दन में लगी। पुलिस ने तुरन्त उसे समीप के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तो़ड दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। बॉबी को हत्या के एक मामले में अदालत के न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश करने के लिए लाया गया था।

0 टिप्पणियाँ: