पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, March 23, 2010

बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर विचार करें- राजस्थान हाई कोर्ट

राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कंडक्टरों की भर्ती के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता के मामले में राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह बिना लाइसेंस वाले याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर भी विचार करे। साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है। न्यायाधीश आर.एस.चौहान ने यह अंतरिम आदेश शिवराम जाट व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिका में परिवहन विभाग के उस आदेश को चुनौती दी गई जिसमें कंडक्टर की भर्ती के लिए भारी वाहन चलाने का लाइसेंस मांगा गया था।

0 टिप्पणियाँ: