पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, April 9, 2010

दिनाकरन को छुट्टी पर जाना ही होगा : मोइली

केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि महाभियोग के लिए जांच का सामना कर रहे कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पीडी दिनाकरन को छुट्टी पर जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजिमय ने उन्हें छुट्टी पर जाने की सलाह दी थी।

केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने यहां गुरुवार को मीडिया से कहा, ‘कानून के हाथ किसी को भी पकड़ने के लिए पर्याप्त लंबे हैं। मुझे नहीं लगता कि जस्टिस दिनाकरन कानून से ऊपर या कानून की पहुंच से बाहर हैं।’

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक हाईकोर्ट का काम प्रभावित होने की लगातार शिकायतों के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस दिनाकरन को छुट्टी पर जाने की सलाह दी थी। हालांकि कॉलेजियम के निर्देश के बाद वरिष्ठ वकील शांति भूषण ने कहा था कि जस्टिस दिनाकरन इस निर्देश को मानने से इनकार भी कर सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ: