पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, April 23, 2010

आमेर हवेली मामले में ललित मोदी के खिलाफ परिवाद दायर

 इंडियन प्रीमियर लीग .आईपीएल. कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ आमेर हवेली मामले को लेकर एक परिवाद अदालत में दायर किया गया हैं !
यह परिवाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट युधीष्ठर शर्मा की अदालत में गैर सरकारी संगठन नागरिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप भतरा ने श्री मोदी उनकी पत्नी मीनल मोदी तथा अन्य के खिलाफ दायर किया है !
आरोप लगाया गया है कि श्री मोदी तथा उसके सहयोगियों ने एक फर्जी कंपनी बनाकर सरकारी संपति हडप ली1 यह भी आरोप है कि श्री मोदी के एक प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण इस मामले में पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की1 इसलिए अदालत की शरण लेने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचा था !
अदालत इस मामले की सुनवाई 26 अप्रैल को करेगी !

0 टिप्पणियाँ: