पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, June 2, 2010

न्यायमूर्ति बालाकृष्णन मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले महीने की 12 तारीख मुख्य को मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति बालाकृष्णन का आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पांच वर्ष का रहेगा।

उच्चतम न्यायालय के पहले दलित मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति बालाकृष्णन मानवाधिकार आयोग के भी पहले दलित अध्यक्ष हैं। आयोग के अध्यक्ष का पद पिछले एक वर्ष से रिक्त था।

0 टिप्पणियाँ: