पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, July 9, 2010

बीसीसीआई के फैसले को ललित मोदी की चुनौती

ललित मोदी ने खुद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर पद से निलंबित किए जाने से जु़डे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले को बंबई उच्चा न्यायालय में चुनौती दी है। मोदी के वकील महमूद आबदी ने इस बात की जानकारी दी। आबदी ने कहा, ""हमने मोदी को निलंबित किए जाने के बीसीसीआई के फैसले को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की है।"" आबदी ने कहा कि अपनी याचिका में मोदी ने अपने खिलाफ बीसीसीआई की कार्रवाई प्रक्रिया को भी खत्म किए जाने का अनुरोध किया है। मोदी ने न्यायालय से यह भी अनुरोध किया है कि उन्होंने बीसीसीआई को तीन कारण बताओ नोटिसों का जो जवाब दिया है, उस पर नजर रखने के लिए एक ऎसे पैनल का गठन किया जाए, जो सर्वमान्य हो। आबदी ने कहा, ""हमने न्यायालय से मोदी के खिलाफ जारी कार्रवाई प्रक्रिया के साथ-साथ उनके निलंबन के फैसले को भी रद्द करने की मांग की है।""

0 टिप्पणियाँ: