पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, August 17, 2010

जिला न्यायाधीश के पद पर सीधी भर्ती का परिणाम घोषित

राजस्थान उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश के पद के लिए आयोजित सीधी भर्ती के लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। उत्तीण अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित किए गए हैं।

53, 281, 363, 467, 559, 626, 722, 771, 818, 1242, 1897,1928, 2114, 2388, 2567, 2702, 2750, 2760, 2868, 2938, 3218, 3224, 3250, 3430, 3711, 3753, 3772, 3902, 4045, 4058, 4169, 4194, 4233, 4248, 4295, 4346

इसे अलावा उच्च न्यायालय में दायर याचिका के चलते रोल नं. 5001 से 5102 के अभ्यर्थियों का परिणाम उच्चन्यायालय में सीलबंद लिफाफे में पेश किया जाएगा। इसी तरह से जिला न्यायाधीश पद पर पदोन्नति के लिए आयोजित परीक्षा के लिखित के परिणाम में 7002, 7006, 7007, 7017, 7023, 7025, 7029, 7037, 7075, 7077, 7092, 7118, 7126, 7136 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर साक्षात्कार के लिए चयन किया है।

0 टिप्पणियाँ: