पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, August 4, 2010

फोन कॉल में धोखाधड़ी: रिलायंस अधिकारियों की अदालत में पेशी

मनोज मोदी और शंकर अदावल सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज के छह शीर्ष अधिकारी मंगलवार को यहां सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। अंबानी साम्राज्य के विभाजन से पहले रिलायंस इंफोकॉम द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल की तरह दिखाने (कॉल मास्किंग) के मामले में इन अधिकारियों को तलब किया गया था। सीबीआई ने इन अधिकारियों को उनके खिलाफ आरोपपत्र की प्रति दी है।

इन अधिकारियों ने अदालत से जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा है। इसके बाद इस मामले की अगली सुनवाई अब आठ सितंबर को तय की गई है। रिलायंस इन्फोकॉम और उसके शीर्ष अधिकारियों पर मई से सितंबर, 2004 के दौरान अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल की तरह रूट करने का मामला चल रहा है। इन अधिकारियों के ऐसा करने से सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल को एक्सेस डेफिसिट शुल्क का नुकसान हुआ था।

0 टिप्पणियाँ: