पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, September 29, 2010

14 न्यायिक अफसरों के तबादले

राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल टीएच सम्मा ने मंगलवार को 14 न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए।

इनमें तीन जिला जज भी शामिल हैं। रजिस्ट्रार जनरल के अनुसार एचएस सक्सेना को जिला जज बीकानेर, एसपी बुंदेल को जिला जज बालोतरा और बीएम गुप्ता को जिला जज धौलपुर और जेपी शर्मा (द्वितीय) को जोधपुर सीबीआई कोर्ट में विशेष जज के पद पर लगाया गया है।

इसी तरह आरके माहेश्वरी को एडीजे (संख्या एक) बूंदी, आरडी रोहिला को एडीजे (फास्ट ट्रैक-6) जयपुर सिटी, सीपी श्रीमाली को एडीजे (फास्ट ट्रैक) बहरोड़, ओमी पुरोहित को एडीजे (फास्ट ट्रैक) छबड़ा, लक्ष्मणसिंह को एडीजे (फास्ट ट्रैक-2) पाली, जगदीश जानी को एसीजेएम सीबीआई कोर्ट जोधपुर, शक्तिसिंह शेखावत को सीजे (जेडी) जेएम ब्यावर, बालकिशन गोयल सीजे (जेडी) जेएम वेर, बीना गुप्ता सीजे (जेडी) जेएम लक्ष्मणगढ़ अलवर और हेमंतसिंह बघेला सीजे (जेडी) जेएम कोटा नोर्थ के पद पर लगाया गया है।

0 टिप्पणियाँ: