पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, September 10, 2010

दो सप्ताह में स्वतंत्रता सेनानी को पेंशन दो अन्यथा केन्द्रीय गृह सचिव व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हो-राजस्थान उच्च न्यायालय

राजस्थान उच्च न्यायालय ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी को अदालती आदेश के बावजूद पेंशन नहीं दिए जाने के मामले में केन्द्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि दो सप्ताह में याचिकाकर्ता को पेंशन का भुगतान किया जाए अन्यथा केन्द्रीय गृह सचिव व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हो। 
न्यायाधीश महेशचन्द्र शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश टी.एन. धर की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। मामले में तथ्यों के अनुसार याचिकाकर्ता ने वर्ष 2002 में स्वतंत्रता सेनानी पेंशन सम्मान योजना के लिए आवेदन किया था किन्तु उसे पेंशन नहीं दी गई। उसने याचिका दायर की। अदालत ने 2008 में इस मामले में दिए गए स्थगन आदेश को अपास्तर कर दिया था किन्तु उसके बावजूद याचिकाकर्ता को पेंशन नही दी गई।

0 टिप्पणियाँ: