पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, September 15, 2010

परिहार राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त

राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष पद पर राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधिपति श्री अशोक परिहार को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पाँच वर्ष या 67 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो के लिए की गयी है। अधिसूचना के अनुसार राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष पद पर कार्यरत न्यायाधिपति श्री सुनील कुमार गर्ग का कार्यकाल 19 सितम्बर 2010 को पूर्ण होने के फलस्वरूप राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के परामर्श से राज्य सरकार द्वारा ’’राज्य आयोग’’ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान, जयपुर के अध्यक्ष पद पर न्यायाधिपति श्री अशोक परिहार की नियुक्ति की गयी है।

0 टिप्पणियाँ: