पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, May 14, 2009

छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार व्याख्याता रिमाण्ड पर ।

राजसमन्द, 13 मई। चार वर्ष तक छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार व्याख्याता को अदालत ने तीन दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है। 
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि व्याख्याता दीपक पुत्र कमल सिंह को बुधवार दिन में अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दीपक से पूछताछ एवं बरामदगी के लिए तीन दिन का रिमाण्ड स्वीकृत किया है। आल्हा ने बताया कि दीपक सिंह की निशानदेही से उदयपुर स्थित उसके मकान से छात्रा व उसके फोटोग्राफ्स, शादी की सीडी, छात्रा तथा वह जिस होटल में ठहरे थे उसका रिकार्ड और जिस नर्सिंग होम में एर्बोशन करवाया वहां से भी रिकार्ड लिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजसमन्द शहर निवासी छात्रा ने दो दिन पहले राजनगर थाने में व्याख्याता दीपक सिंह के खिलाफ अश्लील सीडी बनाकर ब्लेकमेल करने और यौन शोषण करने का मामला दर्ज करवाया था। 

0 टिप्पणियाँ: