पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, May 22, 2009

धोखे से शादी की ,जेवरात लूटकर फरार

जयपुर, विधायकपुरी थाना इलाके में एक महिला को एक युवक ने उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी किया। इतना ही नहीं उसने कोर्ट में खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर उससे शादी तक कर ली। लेकिन उसकी हरकत यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बार उसने महिला के साथ दुष्कर्म कर जेवरात और नकदी उससे लेकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक हथरोई निवासी 30 वर्षीय विवाहिता को एक बंगाली युवक ने फोन पर उसके गांव का रहने वाला बताया। युवक ने महिला को उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर कोर्ट में ले जाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर उससे शादी कर ली। पुलिस के मुताबिक कुछ समय तक दोनों वहां साथ-साथ रहे। पर एक दिन उसने मौका पाकर बंगाली युवक विश्वजीत महिला के कानों के झुमके, सोने की चेन और 12 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। इस पर महिला ने विधायकपुरी थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने भादंसं की धारा 420, 376, के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

0 टिप्पणियाँ: