पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, June 3, 2010

वकील बनने के लिए देनी होगी परीक्षा

वकालत करने के इच्छुक कानून स्नातकों को अब इस साल से बार काउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा।
यह परीक्षा इस साल 5 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।

साल 2011 से यह परीक्षा अप्रेल और नवम्बर में आयोजित की जाएगी। बार काउन्सिल ऑफ इंडिया के साल 2010-12 का दृष्टि पत्र जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में इस आशय की घोषणा की गई। इस परीक्षा का आयोजन बार काउन्सिल ऑफ इंडिया की निगरानी में विधि शिक्षा विभाग और रेनमेकर मिलकर करेंगे।

परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले अधिवक्ता अधिनियम,1961 की धारा 24 के तहत अपना नामांकन कराना होगा और तब उन्हें नामांकन के प्रमाण के साथ-साथ आवेदन पत्र को अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए जमा करना होगा। इस परीक्षा के जरिए वकालत करने के इच्छुक उम्मीदवारों की बुनियादी योग्यता का परीक्षण किया जाएगा।

क्या होगा परीक्षा में

इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय होंगे इसके बारे में चंद्रा ने बताया कि इसमें वही विषय होंगे जिन्हें बार-बार काउन्सिल ने तीन वर्षीय और पांच वर्षीय विधि स्नातक पाठ्यक्रम के लिए निर्घारित कर रखा है। उन्होंने बताया कि पहले खंड में आधारभूत विषय होंगे जबकि दूसरे खंड में वैसे विषय होंगे जिनकी समझ वकालत के पेशे में नए-नए आ रहे उम्मीदवारों के लिए रखनी जरूरी है।

1 टिप्पणियाँ:

Onion Insights said...

Hi,

Nice post! For this wonderful read, we present you with a unique opportunity of mystery shopping. Onion Insights Pvt. Ltd. is a Global Customer Experience Measurement (CEM) company that uses the tool of Mystery Shopping wherein one poses as a customer to a particular product or service and anonymously evaluates his/her shopping experience and provides a well-written structured report on the findings. The assignment lets you combine two of your favourite things – shopping and writing!

Being a Mystery Shopper not only helps you to become a Better Customer, you also get paid for shopping! You will be paid a nominal fee for your time and efforts and additionally reimbursed for the products you purchase to complete the Mystery Shop.

To begin with, register with us for free at www.onioninsights.info as New Mystery Shopper and start your journey into the world of Mystery Shopping!