पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, June 20, 2009

न्यायमूर्ति सेन पर भ्रष्टाचार आरोपों की जांच होगी ।

कोलकाता उच्च न्यायालय न्यायाधीश सौमित्र सेन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डीके जैन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति करेगी। राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने यह जांच समिति गठित की है। इस समिति में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर एवं जाने माने वकील एफएस नरीमन शामिल हैं।  
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने गत वर्ष अगस्त में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति सेन की महाभियोग के जरिए पद से हटाने की सिफारिश की थी। 


0 टिप्पणियाँ: