पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, June 23, 2009

बिल्ली के रास्ता काटने पर रूके तो जुर्माना.

शकुन-अपशकुन की बातें केवल भारत में ही नहीं होतीं. विदेशों में भी लोग इन पर यकीन करते हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के शहर द हेग में रहनेवाले सीस शूरमांस को बिल्ली के रास्ता काटने को अपशकुन मानने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. वह सड़क पर दो मिनट रूके और उनपर 75 यूरो (4800 रुपये) का जुर्माना ठोंक दिया गया. अपशकुन मानना सीस के लिए महंगा साबित हआ. पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शूरमांस ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद सड़क पर दो मिनट इसलिए रूके रहे क्योंकि एक बिल्ली ने उनका रास्ता काट दिया था. इससे उनके पीछे लगी भीड़ भाड़वाली ट्रैफ़िक और उससे जूझ रहे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा. इससे हुयी लोगों की परेशानी की भरपायी शूरमांस को जुर्माना भर कर करनी पड़ी.

0 टिप्पणियाँ: