फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा कि बुर्का पर प्रस्तावित प्रतिबंध से मुस्लिमों को आहत नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी कैबिनेट ने सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी मसौदे को मंजूरी दे दी है। सरकोजी ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में कहा, ""यह एक ऎसा फैसला है, जिसे कोई हल्के में नहीं ले।"" फ्रांस में यह कानून लागू हो जाने के बाद किसी को भी कप़डे की सहायता से चेहरा ढकने की इजाजत नहीं होगी। कानून का उल्लंघन करने वालों पर 150 यूरो का जुर्माना या फिर उसे फ्रांसीसी नागरिकता का पाठ पढ़ने के लिए भेज दिया जाएगा। सरकोजी ने कहा, ""किसी को भी आहत या कलंकित होना नहीं चाहिए।
मैंने खास तौर पर मुस्लिम निवासियों के लिए कहा है कि उन्हें यहां आदर महसूस करना चाहिए।"" ब्रिटिश समाचार पत्र "द टेलीग्राफ" ने सरकोजी के हवाले से कहा, ""मानवीय गरिमा के विचार से जु़डे हम एक पुराने राष्ट्र हैं, जहां विशेषतौर पर महिलाओं को विशेष सम्मान दिया जाता है। हम एक साथ रहने के एक विशेष विचार से भी जु़डे हैं। बुर्का, जो चेहरे को पूरी तरह से ढक देता है वह इन मूल्यों के खिलाफ है। बुर्का पहनना हमारे लिए बहुत रूढि़वादी है, इसलिए इसे हटाना जरूरी है। "" फ्रांस में बुर्का को लेकर तनाव का माहौल सबसे पहले उस वक्त बना जब एक वकील ने दुकान में झग़डे के दौरान मुस्लिम महिला का बुर्का उतार दिया था।
Friday, May 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment