पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, July 9, 2010

खाप पंचायत के खिलाफ कानून, फैसला टला

खाप पंचायतों पर लगाम लगाने के लिए नए कानून पर आज एक बार फिर फैसला नहीं हो पाया। खाप पंचायत के खिलाफ नए कानून को लेकर कैबिनेट की चली बैठक बेनतीजा रहा और यहां पर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा सका।

केन्द्रीय सूचना मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि अब नए कानून पर विचार-विमर्श करने के लिए कानूनविदों से राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत के कड़े फैसले के खिलाफ बनाए जाने वाले नए कानून पर मुहर लगाने के पहले राज्यों से भी सलाह-मशविरा किया जाएगा। सोनी ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में नए कानून पर कोई स्पष्ट राय नहीं बन सकी लेकिन अब इस मामले को मंत्री समूह को सौंप दिया गया है। जो जल्द ही इस पर अपनी रिपोर्ट देगा।

0 टिप्पणियाँ: