पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, November 4, 2009

जस्टिस रवींद्रन अंबानी गैस मामले की सुनवाई से हटे।


मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच गैस आपूर्ति और कीमत को लेकर विवाद की सुनवाई कर रही तीन सदस्यीय खंडपीठ से सर्वोच्च न्यायालय के एक और न्यायाधीश ने खुद को अलग कर लिया है।न्यायाधीश रविंद्रन की बेटी बेंगलुरू स्थिति एक कंपनी एबीजे पार्टनर्स में काम करती है। एबीजे पार्टनर्स मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को वैश्विक स्तर पर अधिग्रहण के मामलों में कानूनी सलाह देती है। इस तथ्य के खुलासे के बाद रविंद्रन ने बुधवार को स्वयं को इस मामले से अलग कर लिया।

इससे पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने इस आधार पर खुद को सुनवाई से अलग किया कि उनकी पत्नी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और अनिल अंबानी की रिलायंस नेचुरल के बीच 2.34 डॉलर प्रति यूनिट की दर से 17 वर्षो तक गैस की आपूर्ति के मुद्दे पर विवाद चल रहा है।

0 टिप्पणियाँ: