पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, January 7, 2010

कोटा के वकीलों की हड़ताल समाप्त


कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना को लेकर करीब चार माह से चल रही वकीलों की हड़ताल को आज समाप्त करने का निर्णय लिया गया। कोटा अभिभाषक परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के कल शपथ ग्रहण के बाद आज बुलाई गई साधारण सभा की बैठक में बहुमत से करीब चार माह पुरानी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया। इसके स्थान पर प्रत्येक शनिवार को कोटा के अभिभाषक विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कोटा अभिभाषक परिषद की साधारण सभा की बैठक में लिए गए इस निर्णय के खिलाफ कुछ वकील उत्तेजित हो गए जिसके कारण कुछ समय के लिए बैठक में हंगामे की स्थिति बन गई लेकिन अन्त में बहुमत से लिए गए साधारण सभा के फैसले को ही मान्य ठहराया गया।

0 टिप्पणियाँ: