रूचिका छेड़छाड़ मामला सामने आने के बाद अपराध प्रक्रिया संहिता में नए संशोधनों के तहत अब बलात्कार समेत तमाम यौन अपराधों की सुनवाई यथासम्भव दो महीने के भीतर पूरी की जाएगी और सभी पक्षों को अदालत के आदेश के खिलाफ अपील का अघिकार होगा।
31 दिसम्बर की मध्यरात्रि से अपराध प्रक्रिया संहिता में प्रभावी संशोधन, शिकायतकर्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होंगे। संशोधनों पर गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि पीडितों को अभियोजन में मदद के लिए अब वकील करने की अनुमति होगी। इसमें यह भी कहा गया है कि बलात्कार पीडित का बयान उसके घर में दर्ज किया जाएगा और कोई महिला पुलिस अघिकारी ही पीडित के माता-पिता या अभिभावक या सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी में बयान दर्ज करेगी।
संशोधनों के तहत बयानों को ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रॅानिक साधनों के जरिए भी दर्ज किया जाएगा। संशोधन में राज्य सरकारों से अपराध से पीडित व्यक्ति या उसके आश्रितों को मुआवजा देने के लिए योजना बनाने के लिए भी कहा गया है।
अपराध प्रक्रिया संहिता में वर्ष 2006 में संशोधन किया गया था लेकिन 31 दिसम्बर वर्ष 2009 से पहले संशोधन अघिनियम प्रभावी नहीं हुआ था। पुलिस अघिकारी द्वारा किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अघिकार और स्थगन मंजूर करने या इससे इनकार करने के अदालत के अघिकार सम्बन्धी तीन प्रावधानों धारा 5, 6 और 21-बी को फिलहाल लागू नहीं किया गया है।
इन प्रावधानों पर कुछ आपत्तियां आईं थीं, इसलिए इन प्रावधानों को विघि आयोग के पास भेज दिया गया। विघि आयोग ने इस पर विचार-विमर्श करके अपनी रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट ने एक संशोधन विधेयक को मंजूरी दी है। संसद के पिछले सत्र में इसे पेश नहीं किया जा सका था। उम्मीद है कि अब बजट सत्र में इसे पेश किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment