पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, January 9, 2010

राज ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण केस : अब दिल्ली में सुनवाई


उत्तर भारतीयों के बारे में भ़डकाऊ भाषणों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ बिहार व झारखंड में दर्ज सात मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली की एक अदालत में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। राज के खिलाफ ये मामले जनवरी 2000 के बाद दर्ज किए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई के दौरान सभी पक्षों के वकीलों के सहमत हो जाने पर मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन व बीएस चौहान की बेंच ने राज के खिलाफ चल रहे सभी मामलों को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में स्थानांतरित करने के आदेश दिए। राज के खिलाफ ये मामले विभिन्न लोगों ने दर्ज कराए थे। इन सात मामलों में पांच झारखंड तथा दो बिहार मे दर्ज हुए थे। राज ने इन मामलों की सुनवाई एक जगह करने का आग्रह किया था।

0 टिप्पणियाँ: