अमेरिका में ऑनलाइन दलाली खातों को हैक करने के एक अंतरराष्ट्रीय गोरखधंधे में शामिल होने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को दोषी करार दिया गया है ।
मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले जयशंकर मरिमुथु नाम के 35 वर्षीय भारतीय नागरिक पर दलाली खातों का इस्तेमाल स्टॉक की कीमतों में हेरपेर कर गैरकानूनी मुनापे के तौर पर हजारों डॉलर अर्जित करने का आरोप था। इस मामले में दोषी को सात साल तक की सजा सुनायी जा सकती है । मरिमुथु को 26 अप्रैल को होने वाली अदालती सुनवाई में सजा सुनायी जाएगी । मरिमुथु को अमेरिका के नेब्रास्का के जिला मजिस्ट्रेट जज एप. ए. गॉसेट तृतीय की अदालत में पांच फरवरी को दोषी करार दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment