पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, April 22, 2009

काले धन पर सुप्रीम कोर्ट में अपील

वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने मंगलवार को काले धन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जेठमलानी ने याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार को विदेशी बैंकों में जमा पैसा भारत लाने के लिए कदम उठाने चाहिए. जेठमलानी ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह केंद्र को स्विस बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के उपाय करने के निर्देश दे. याचिका के अनुसार विदेशों के बैंकों में भारत का लगभग 70 लाख करोड़ रुपये जमा हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस केजी बालकृष्णन की अध्यक्षतावाली खंडपीठ इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी.

0 टिप्पणियाँ: