पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, April 29, 2009

प्रेमी युगल ने की कोर्ट में शादी

आमस (गया)। मंगलवार को शेरघाटी व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रेमी जोड़े को देखने के लिए खचाखच भीड़ लगी थी। मौका था दो प्रेमी की कोर्ट मैरिज का। झारखंड राज्य का अरूण कुमार उसकी प्रेमिका आरती कुमारी घर से भागकर मंगलवार को शेरघाटी कोर्ट पहुंचे एवं वकील के साथ लेख्य प्रमाणक अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुये। अरूण एवं आरती ने साथ जीने-मरने की कसम खाकर एक दूजे के हो गये। शादी से खुश अरूण ने बताया कि मै आरती से बेहद प्यार करता हूं और शादी करना चाहता था। पर आरती मेरी जाति की नहीं थी। जिस कारण दोनों के परिवार शादी करना नहीं चाहते थे। जबकि मै बिना आरती के एक मिनट भी नहीं रह सकता हूं। इसलिए हम दोनों ने फैसला लिया कि कोर्ट मैरेज करके जीवन की नई शुरूआत करें। शादी के बाद प्रेमी युगल को कई लोगों ने कोर्ट परिसर में आर्शीवाद दिया।

0 टिप्पणियाँ: