पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, April 22, 2009

कोर्ट में जज पर तेजाब फेंका

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में स्थित कोर्ट के अंदर एक व्यक्ति ने जज पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में जिला मैजिस्ट्रेट घायल हो गये। काकीनाडा पुलिस ने बताया कि थर्ड अडिशनल जिला एवं सेशन जज एन. मारूति शर्मा के चेहरे पर एक व्यक्ति ने कोर्ट में ही तेजाब फेंक दिया। शर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान सूर्यनारायण के रूप में हुई है, जिसे घटना के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति अपने से जुड़े एक मामले की सुनवाई के लिये अदालत में मौजूद था। पुलिस के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से इस व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया।

0 टिप्पणियाँ: