पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, April 29, 2009

वरूण पर रासुका, फैसला आज

वरूण गांधी पर उत्तर प्रदेश द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) पर इलाहाबाद हाईकोर्ट मंगलवार दोपहर बाद अंतिम फैसला देगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ के वरिष्ठ जज प्रदीप कांत की अघ्यक्षता में रासुका पर गठित सलाहकार बोर्ड इस मामले पर फैसला सुनाएगा। बोर्ड में दो रिटायर्ड जज सदस्य हैं।
सूत्रों के अनुसार वरूण गांधी 3:30 बजे बोर्ड के सामने पेश होंगे। यह कार्रवाई पूर्ण गोपनीय होगी। यह बोर्ड रासुका मामले में अंतिम फैसला करने में सक्षम है। बोर्ड के आज के फैसले में यह तय हो जाएगा कि वरूण पर रासुका जारी रहेगा या नहीं। कानूनन बोर्ड में पेशी के समय वरूण के साथ उनके वकील नहीं होंगे।

0 टिप्पणियाँ: