पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, April 7, 2009

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो की जांच के आदेश दिए.

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उस वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं जिसमें दिखाया गया हैं कि पश्चिमोत्तर स्वात घाटी में तालेबान उग्रवादियों द्वारा एक युवा महिला को कोड़े लगाए जा रहे हैं. 

स्वात घाटी क्षेत्र में मानव अधिकारों का हनन हो रहा है. फरवरी में इस क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने मुस्लमान विद्रोहियों के साथ शांति सौदा करके उन्हें इस्लामी कानून " शरिया" लागू करने की अनुमति दी थी.

वीडियो में दिखाया गया है की तीन व्यक्ति बुरका पहने एक महिला को पकड़े हुए हैं और उस महिला का सिर नीचे ज़मीन की ओर है. एक चौथा आदमी उसे ३४ बार कोड़े लगा रहा है . दर्द से चीख़ती यह महिला उसे रोकने की विनती करती है. कैमरे के पीछे एक अन्य व्यक्ति की आवाज़ सुनी जा सकती है जो कहता है कि ' कस कर पकड़े रहो'.

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इफ्तेखार मोहम्मद चौधरी ने इस घटना की सुनवाई के आदेश दिए. उन्होंने वरिष्ट 
सरकारी और पुलिस अधिकारियों को सोमवार को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया है और गृह मंत्रालय से उस युवा महिला को न्यायलय में लाने को कहा है.

दो मिनट की अवधि का यह वीडियो पाकिस्तानी टेलिविज़न पर दिखाया गया .

0 टिप्पणियाँ: