पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, April 14, 2010

14 दिनों में बनायें मानवाधिकार आयोग

झारखण्ड हाईकोर्ट ने सरकार को 14 दिनों के भीतर मानवाधिकार आयोग गठन करने के आदेश दिया है।


मालूम हो कि राज्य गठन के दस साल बाद भी मानवाधिकार आयोग का गठन न किए जाने पर हाईकोर्ट ने पहले भी अपनी नाराज़गी जताई थी। झारखण्ड उच्च न्यायालय कई मुख्या न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा और आर.आर. प्रसाद कई खंडपीठ ने सरकार का पक्ष सुनने के बाद यह आदेश दिया।



कोर्ट ने कहा कि आयोग का गठन कर अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति जल्द की जाए। इसके बाद कोर्ट कई सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई।

0 टिप्पणियाँ: