बांग्लादेश की एक शीर्ष अदालत ने ने व्यवस्था दी है कि विद्यालयों और कालेजों में काम करने वाली महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। बंगलादेश के हाई कोर्ट ने कल यह फैसला देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को बुर्का पहनने के लिए बाध्य करता है तो यह संविधान के अनुसार उस महिला के अधिकारों के उल्लंघन का मामला होगा ।
न्यायालय के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि यह याचिका एक महिला अध्यापिका ने दायर की थी। इस अध्यापिका को एक शिक्षा अधिकारी ने इस बात के लिये डांटा था कि उसने बुर्का नहीं पहना था। मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने या सिर पर स्कार्फ बांधने का मामला अब तुर्की .इंडोनेशिया और यूरोपीय देश फ्रांस में राजनीतिक मुद्दा बन चुका है । बुर्के को प्राय रूढिवादिता का प्रतीक समझा जाता है।
न्यायालय के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि यह याचिका एक महिला अध्यापिका ने दायर की थी। इस अध्यापिका को एक शिक्षा अधिकारी ने इस बात के लिये डांटा था कि उसने बुर्का नहीं पहना था। मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने या सिर पर स्कार्फ बांधने का मामला अब तुर्की .इंडोनेशिया और यूरोपीय देश फ्रांस में राजनीतिक मुद्दा बन चुका है । बुर्के को प्राय रूढिवादिता का प्रतीक समझा जाता है।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment