फतेहाबाद जिला उपभोक्ता फोरम ने बिजली चोरी संबंधी एक मामले की सुनवाई करते हुए बिजली निगम को उपभोक्ता पर लगाए गए जुर्माने को रद्द करने के आदेश दिए हैं। साथ ही निगम पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में फोरम ने साफ कहा है कि बिजली मीटर की सील टूटी होना बिजली चोरी को साबित नहीं करता है। इसलिए निगम की यह कार्रवाई गलत है और उपभोक्ता से जुर्माना वसूल नहीं किया जाना चाहिए।
इस संबंध में फतेहाबाद की रतिया चुंगी निवासी बलजिंद्र सिंह ने दिसंबर 2009 को अपने वकील संतकुमार की मार्फत फोरम में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने बताया था कि निगम ने 23 दिसंबर 2009 को उसे एक नोटिस भेजकर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। यह नोटिस उसी माह उसके संस्थान पर की गई चेकिंग के संदर्भ में था, जिसमें उस पर बिजली चोरी का आरोप लगाया गया था। निगम का कहना था कि चेकिंग के दौरान उसके बिजली मीटर की सीलें टूटी हुई थी, इसका मतलब वह बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहा है। इस आधार पर उसे उक्त जुर्माना लगाया गया है। बाद में उपभोक्ता ने अपने वकील की मार्फत फोरम में याचिका दायर निगम के नोटिस को गलत करार दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए उपभोक्ता को सही ठहराया।
इस संबंध में फतेहाबाद की रतिया चुंगी निवासी बलजिंद्र सिंह ने दिसंबर 2009 को अपने वकील संतकुमार की मार्फत फोरम में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने बताया था कि निगम ने 23 दिसंबर 2009 को उसे एक नोटिस भेजकर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। यह नोटिस उसी माह उसके संस्थान पर की गई चेकिंग के संदर्भ में था, जिसमें उस पर बिजली चोरी का आरोप लगाया गया था। निगम का कहना था कि चेकिंग के दौरान उसके बिजली मीटर की सीलें टूटी हुई थी, इसका मतलब वह बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहा है। इस आधार पर उसे उक्त जुर्माना लगाया गया है। बाद में उपभोक्ता ने अपने वकील की मार्फत फोरम में याचिका दायर निगम के नोटिस को गलत करार दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए उपभोक्ता को सही ठहराया।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment