राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से गुरूवार को ब़डी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार को लालू के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने का अधिकार नहीं है। देश के सर्वोच्चा कोर्ट के इस फैसले लालू के खिलाफ हाईकोर्ट में चल रहा यह मुकदमा अब खत्म हो जाएगा, वहीं यह राज्य के लिए एक ब़डा झटका होगा। चारा घोटाले के नाम से जाने जाने वाले इस मामले में निचली अदालत ने लालू यादव को बरी कर दिया था, लेकिन बिहार सरकार ने उस फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। लालू ने राज्य सरकार की इस कार्रवाई को खत्म कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में लालू प्रसाद ने कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी, लिहाजा सीबीआई को ही यह अधिकार है कि वह निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे, मगर इस मामले में सीबीआई के बजाए बिहार सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दूसरी ओर सीबीआई का कहना था कि लालू प्रसाद के खिलाफ कोई केस नहीं बनता इसलिए निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती नहीं देनी चाहिए। मगर राज्य सरकार सीबीआई की इस राय से सहमत नहीं हुई और उसने निचली अदालत के फैसले को यह कहते हुए चुनौती दी कि क्योंकि जिन पैसों की हेरा-फेरी की गई है, वह बिहार सरकार के हैं इसलिए निचली कोर्ट के फैसले कोे चुनौती देना उसका अधिकार है। लालू यादव पर आय से अधिक संपत्ति का यह मामला चारा घोटाला के नाम से चर्चित हुआ था, जिसमें पशुपालन विभाग कें करो़डों रूपए की हेरा-फेरी हुई थी।
Thursday, April 1, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment