पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, September 2, 2009

राजधानी में 29 नए थानों को केंद्र की मंजूरी

दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बढ़ती जरूरत को देखते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली में 6,478 और पुलिसवालों को उतारने का फैसला किया है। इस पूरी योजना में 199.15 करोड़ रूपए सालाना खर्च होंगे। इसके अलावा 29 नई पुलिस थाने बनाने को भी मंजूरी दी गई है। हालांकि इसमें से कई थाने पहले से ही काम कर रहे थे, अब इन्हें विधिवत रूप से थाने के तौर पर मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में थानों की कुल संख्या 155 हो जाएगी।नए थाने जैतपुर, साकेत, नेब सराय, गोविंद पुरी, शाहबाद डेरी, विजय विहार, छावला, मियांवाली नगर, रनहोला, रंजीत नगर, मधु विहार, जगत पुरी, पुल प्रहलाद पुर, सनलाइट कॉलोनी, रोहिणी नॉर्थ, बेगमपुर, केएन काटजू मार्ग, भालस्वा डेरी, महेंद्र पार्क , रानी बाग, भरत नगर, ज्योति नगर, सोनिया विहार. जफराबाद, धौलाकुंआ, द्वारका नॉर्थ, सफदरजंग एन्क्लेव, वसंत कुंज साउथ और फतेहपुर बेरी में होंगे।

0 टिप्पणियाँ: