पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Sunday, September 6, 2009

बाल ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंटी।

बिहार के आरा की अदालत ने शिवसेना सुप्रीमों बाल ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट बाल ठाकरे द्वारा शिवसेना के मुखपत्र में बिहारियों के खिलाफ की गई आपत्तीजनक टिप्पणी के खिलाफ जारी हुआ है।शिवसेना सुप्रीमो इस मामले में दर्ज केस की पेशी में कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके बाद 7 जुलाई को जारी ऑर्डर पर फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश राकेश तिवारी ने ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। तिवारी ने 2008 में एडवोकेट राजेश कुमार सिंह द्वारा दायर केस पर फैसला सुनाते हुए ठाकरे के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। लेकिन न तो ठाकरे कोर्ट में पेश हुए और न ही उनका वकील, जिसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

0 टिप्पणियाँ: